¡Sorpréndeme!

MP: हजारों फीट ऊपर उड़ रही ||SpiceJet|| की फ्लाइट की छत से टपकने लगा पानी, देखें वीडियो

2022-08-12 14 Dailymotion

MP. स्पाइसजेट (SpiceJet) के एक पैसेंजर (Passenger) ने प्लेन के अंदर का एक वीडियो (Video) सोशल मीडिया पर पोस्ट किया है...मुंबई (Mumbai) से जबलपुर (Jabalpur) आ रही इस फ्लाइट (Flight) का यह वीडियो बेहद चौंकाने और डराने वाला है...वीडियो में साफ देखा जा रहा है कि फ्लाइट की छत से पानी की बूंदे टपक रही है...वीडियो पोस्ट कर पैसेंजर ने स्पाइसजेट पर काफी गंभीर आरोप लगाए हैं...पैसेंजर ने फ्लाइट में पानी टपकने की शिकायत जब एयरहोस्टेज और कैप्टन से की गई तो उन्होंने पैसेंजर को दूसरी सीट पर बैठने की सलाह दे डाली...फिलहाल इस गंभीर लापरवाही (Serious Negligence) के बाद एयरलाइन पर किसी तरह का कोई एक्शन नहीं लिया गया है....